जोधपुर : T20 क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले युवक की जमानत याचिका हुई खारिज

By: Ankur Thu, 28 Oct 2021 10:06:42

जोधपुर : T20 क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले युवक की जमानत याचिका हुई खारिज

जोधपुर जिले के पीपाड़ में T20 क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का मामला सामने आया था जिसमें दो युवकों पर मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बीते दिन बुधवार को कोर्ट ने आरोपी अब्दुल रशीद की ओर से सोशल मीडिया पर टिप्पणी को बहुत गंभीर माना और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जमानत देने से मना कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 15 क व 153 ख के तहत मामला दर्ज किया है। यह एक गैर-जमानती, संज्ञेय अपराध है और प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है। इसके तहत तीन वर्ष की सजा का प्रावधान है।

जोधपुर जिले के पीपाड़ में टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत की हार व पाकिस्तान की जीत पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी मनाई। ग्रामीणों ने इस पर रोष जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ देश के खिलाफ अपमानजनक मैसेज भेजने का मामला दर्ज कर अब्दुल रशीद पुत्र गफार खान निवासी ईसाकखों की ढाणी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

आज अब्दुल रशीद की तरफ से अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका जोशी के समक्ष जमानत याचिका पेश की गई। आरोपी की तरफ से कहा गया कि वह निर्दोष, है और इस मामले में उसे झूठा फंसाया गया है। कोर्ट ने कहा कि पत्रावलियों को देखने से स्पष्ट है कि आरोपी ने देश विरोधी असौहार्द की भावनाएं भड़काने का प्रयास किया। साथ ही परिवादी महेन्द्र टाक को धमकी भी दी। ऐसे में उसे जमानत प्रदान नहीं की जा सकती है।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा के झज्जर में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठी आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला, 3 की मौत

# खेल रत्न पुरस्कारों का हुआ ऐलान, देशभर के 11 खिलाड़ियों में राजस्थान के अवनी और कृष्णा का हुआ चयन

# आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 साल पुराने ठगी मामले में था फरार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com